Computer Gyan in hindi - कंप्यूटर ज्ञान हिंदी में
PDF Download Now - Computer Gyan
Note - सभी प्रश्नो का वीडियो देखने के लिए - Alljobalert Channel
1. कंप्यूटर
के आविष्कारक कौन हैं ?
(C) चार्ल्स
बैबेज
2. सबसे
पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
(B) ENIAC
3. आधुनिक
कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
(C)
1946
4. कम्प्यूटर
के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
(D) 1960
5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम
क्या है ?
(B) संगणक
6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस
कब मनाया जाता है ?
(D) 2 दिसम्बर
7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Central Processing Unit
8. इनमें से कौन सर्च इंजन
नहीं है ?
(D) Wolfram Alpha
9. निम्न में कौन इनपुट
इकाई है ?
(D) इनमें से सभी
10. 1 किलोबाइट (KB)
कितने बाइट के बराबर होते है ?
- (A) 1024 बाइट
11. 1 मेगाबाइट (MB) कितने
बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 KB
12. 1 गीगाबाइट (GB) कितने
बाइट के बराबर होते है ?
(B) 1024 MB
13. कम्प्यूटरों में
प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
(D) सिलिकॉन से
14. इन्टरनेट के पते में पद
एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
(D) hyper text transfer protocol
15. किसी कंप्यूटर के
प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?
(C) लोगो
16. एक सुवाह्य, निजी
कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या
कहलाता है ?
(B) नोटबुक कंप्यूटर
17. कोडांतरक एक प्रोग्राम
है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का
रूपान्तरण है ?
(D) कोडांतरण से मशीन तक
18. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi
Processing) होती है ?
(B) एक से अधिक प्रोसेसर
द्वारा
19. निम्नलिखित में से
ऑप्टिकल मेमोरी है ?
(C) सी डी–रोम
20. CPU में कंट्रोल, मेमोरी
और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
(D) अर्थमैटिक/लॉजिक
21. CPU के ALU में
होते हैं ?
(B) रजिस्टर
22. गणना और तुलना के लिए
कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
(C) ALU
23. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में
परिवर्तित करता है ?
- (A) प्रोसेसर
24. प्रोसेसर के तीन मुख्य
भाग है ?
(B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
25. CPU और I/O के
बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
(A) कंट्रोल यूनिट
26. कम्प्यूटर के सेंट्रल
प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
(C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
27. निम्न में से कौन-सा
कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
(B) टैक्सट को स्कैन करना
28. परिचालन सम्पन्न करता है
?
(B) अर्थमैटिक
29. कम्प्यूटर में अधिकांश
प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
(C) CPU
30. कम्प्यूटर निम्नलिखित
में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?
(B) अंडरस्टैंडिंग
31. प्रमुख मेमोरी किसके
समन्वय से कार्य करती है ?
(D) CPU
32. माइक्रोप्रोसेसर जो
कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
(B) माइक्रोचिप
33. कंप्यूटर द्वारा
प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
(C) आउटपुट
34. इनपुट का आउटपुट में
रुपान्तरण किया जाता है ?
(B) सी पी यू द्वारा
35. प्रोसेस्ड डेटा को कहते
हैं ?
(B) प्रोसेस
36. सी पी यू का मुख्य घटक
है ?
- (A) कंट्रोल
यूनिट
- (B) मेमोरी
- (C) अर्थमैटिक
लॉजिक यूनिट
- (D) ये
सभी
37. कंप्यूटर की क्षमता है ?
(C) सीमित
38. कंप्यूटर को किस प्रकार
की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
(B) कृत्रिम
39. मनुष्य की स्मरण शक्ति
कंप्यूटर की तुलना में होती है ?
(A) सामान्य
40. मानव-मन तथा कंप्यूटर
में किसकी गति अधिक है ?
(B) मानव-मन
41. E.D.P क्या है ?
(D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
42. कंप्यूटर में सुचना किसे
कहा जाता है ?
(C) एकत्रित डेटा को
43. कंप्यूटर में डेटा किसे
कहा जाता है ?
(D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
44. इनपुट का आउटपुट में
रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?
(C) सी पी यू
45. कंप्यूटर में जाने वाले
डेटा को क्या कहते हैं ?
(B) इनपुट
46. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ
क्या है ?
(D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
47. ATM क्या होता हैं ?
(A) बिना स्टाफ के, नकदी
देने
48. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा
इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?
(B) डेटा
49. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?
(C) प्रोसेसर
50. प्रथम गणना यंत्र है ?
(C) अबैकस
51. पैकमैन नामक प्रसिद्ध
कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?
(C) खेल
52. किसने प्रथम मेकैनिकल
कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?
(B) ब्लेज पास्कल
53. किसने पंच कार्ड का आरंभ
किया ?
(D) इनमें से कोई नहीं
54. कंप्यूटर के बुनियादी
संरचना का विकास किया था ?
(C) चार्ल्स बैबेज
55. इनमें से कौन सबसे बड़ा,
सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?
- (A) सुपर
कंप्यूटर
56. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ?
- (A) डिजिटल
कंप्यूटर
57. CRAY क्या है ?
(D) सुपर कंप्यूटर
58. मल्टी प्रोग्रामिंग का
प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?
(C) तृतीय पीढ़ी
59. विश्व का सबसे पहला सुपर
कंप्यूटर कब बना ?
(C) 1976
60. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर
का क्या नाम है ?
(B) सिद्धार्थ
61. सबसे तेज कंप्यूटर होता
है ?
(D) सुपर कंप्यूटर
62. माइक्रोप्रोसेसर किस
पीढ़ी का कंप्यूटर है ?
(D) चतुर्थ पीढ़ी
63. भारत में निर्मित 'परम
कम्प्यूटर' किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?
(D) सुपर कंप्यूटर
64. गणना संयंत्र एबाकस का
अविष्कार किस देश में हुआ ?
(C) चीन
65. IMAC एक प्रकार का है ?
- (A) मशीन
66. एनालिटिक इंजन का
निर्माण किसने किया था ?
(C) चार्ल्स बैबेज
67. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?
- (A) जोसेफ
मेरी
68. कंप्यूटर के विकास में
सर्वाधिक योगदान किसका है ?
(D) वॉन न्यूमान
69. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप
का विकास किसने किया है ?
(D) जे. एस. किल्बी
70. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
- (A) आयरन
ऑक्साइड
71. डिजिटल कंप्यूटर किस
सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(B) गणना
72. भारत में विकसित 'परम'
सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?
(C) C-DAC
73. निम्न में से तेज कौन-सा है ?
- (A) Registers
74. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक
कंप्यूटर - ENIAC को बनाया था ?
(B) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन
मोशले
75. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ?
- (A) प्रिन्टर
76. की-बोर्ड में
'Function Key' की संख्या कितनी होती है ?
(B) 12
77. किस प्रिंटर द्वारा एक
स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?
(D) लाइन प्रिंटर
78. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?
- (A) मॉनीटर
79. सर्वाधिक तेज गति का
प्रिन्टर है ?
(B) लेजर प्रिन्टर
80. L.C.D का पूरा नाम क्या होता है ?
- (A) Liquid Crystal Display
81. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?
- (A) मॉनिटर
82. गेम खेलना किससे आसान हो
जाता है ?
(C) जॉयस्टिक
83. Ctrl, Shift और Alt को
कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?
(B) मोडिफायर
84. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते
हैं ?
- (A) बारकोडस
85. OCR का पूर्ण रूप क्या है ?
(B) Optical Character Recognition
86. निम्न में से कौन-सा
आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
(D) टचस्क्रीन
87. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है ?
- (A) फ्लॉपी
डिस्क
88. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार
को कैसे मापा जता है ?
(B) डायगोनली
89. कंप्यूटर में प्रिंटेड
डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है ?
(D) स्कैनर
90. पहला कंप्यूटर माउस
किसने बनाया था ?
(B) डगलस एन्जलबर्ट
91. जब PC पर
किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब
डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?
(B) RAM
92. कंप्यूटर की मुख्य
मेमोरी क्या होती है ?
(B) भीतरी
93. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार
की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ?
(A) एक्सटर्नल
94. रैम (RAM) किस
तरह की मेमोरी है ?
(D) मुख्य
95. निम्न में से कौन RAM
नहीं है ?
- (A) PRAM
96. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया
जाता है ?
- (A) Cache
97. इंटरनल स्टोरेज किस
प्रकार का स्टोरेज है ?
(B) प्राइमरी
98. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?
- (A) रैम
99. सी. डी. को कॉम्पैक्ट
डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
(C) ऑप्टिकल डिस्क
100. सबसे कॉमन प्रकार की
स्टोरेज डिवाइसें हैं ?
(C) मैग्नेटिक
101. CD से आप क्या कर सकते हैं ?
(C) पढ़ और
लिख
102. निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल
डिस्क का उदाहरण है ?
(C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
103. कौन सी डिवाइस प्रोग्राम
और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है ?
(D) माइक्रो प्रोसैसर
104. डीवीडी (DVD) का
उदहारण है ?
(C) ऑप्टिकल डिस्क
105. कंप्यूटर की प्रमुख
मेमोरी को कहा जाता है ?
- (A) प्राइमरी
मेमोरी
- (B) आंतरिक
मेमोरी
- (C) प्राथमिक
स्टोरेज
- (D) ये
सभी
106. डिस्क को ट्रैकों और
सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?
(C) फॉर्मेटिंग
107. निम्नलिखित में से क्या
स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है ?
(D) RAM
108. फाइल सिस्टम स्थायी रूप
से संग्रहण में रहता है ?
C) सेकेंडरी
109. डीवीडी (DVD) क्या
है ?
(B) डिजिटल वीडियो डिस्क
110. CPU के लिए सामन्य गणित
परफार्म करता है ?
(C) ALU