Wednesday, September 9, 2020

राजस्थान तारबंदी योजना की पूरी जानकारी

 

राजस्थान तारबंदी योजना | Online form |एप्लीकेशन फॉर्म pdf

 

Ø  राजस्थान तारबंदी योजना  क्या है

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे राजस्थान तारबंदी योजना क्या है तो हम आपको बताना चाहते हैं आपको तारबंदी शब्द से ही समझ में आ रहा होगा राजस्थान तारबंदी योजना में किसानों को उनके खेत में बड़ा बनाने के लिए तारबंदी करने के लिए सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करवाएगी|

जिसमें सरकार कुल खर्चे में से आपको 50% खर्चा देगीखेत में बाड़ (तार) लगाने के लिए खर्चा बहुत होता है और ऐसे में छोटे किसान तारबंदी करने में असमर्थ रहते हैं| इसलिए राजस्थान सरकार ने यह कदम उठाया है जिससे छोटे किसान खेती करने के लिए बाड( तार) लगाने जिससे उनकी फसल सुरक्षित रहे|

 



 Ø  राजस्थान तारबंदी योजना 2020 की पात्रता

Ø  इस योजना के तहत किसान  राजस्थान की स्थायी निवासी होने चाहिए ।

Ø  यह योजना के लाभ के लिए किसान के पास 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए। *गुरु कंप्यूटर*

Ø  आवेदक का बैंक आकउंट होना चाहिए क्योकि सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी ।

Ø  अगर आपकी जमीन पर पहले से ही किसी अन्य योजना के तहत राशि प्राप्त है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है।

Ø  Tarbandi Yojana Rajasthan 2020 के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन की जमाबंदी
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक

राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन 

·         दोस्तों यदि आप राजस्थान तारबंदी योजना में अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको यहाँ पर दिए गये वेबसाइट पर क्लीक करना वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको राजस्थान तारबंदी योजना एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा |

·         इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें |

·         आपसे जो भी जानकारी पूछी गई है उसको भरे सबमिट बटन पर क्लिक करें|

·         इस प्रकार से आप राजस्थान तारबंदी योजना का फॉर्म भर के अप्लाई कर सकते हो|

 

राजस्थान तारबंदी योजना ऑफलाइन आवेदन

दोस्तों हम आपको यहां पर बताना चाहते हैं यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं हम आपको नीचे कुछ सच बता रहे हैं इनको फॉलो करते हुए आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं|

·         इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी सुविधा केंद्र में आवेदन कर सकते हैं |

·         इसके लिए आपको बस आवेदन फॉर्म (तारबंदी योजना के फार्म) को भरना होगा और उसके साथ आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे|

·          आपका आवेदन पूरा होगा, आपके मोबाइल पर आवेदन की पूरी जानकारी प्रदान करवा दी जाएगी|(दोस्तों यहां पर आपको ध्यान रखना होगा आप अपने फोरम पर जो भी मोबाइल नंबर भरे बिल्कुल ठीक होना चाहिए क्योंकि राजस्थान तारबंदी कार्यालय से आपको उसी फोन नंबर पर कॉल आएगी जो आप एप्लीकेशन फॉर्म पर नंबर भरेंगे)

·         पात्रता की जांच के लिए अधिकारियों पर आपकी रिपोर्ट दे दी जाएगी और उसके बाद आपको पैसे  दिए जाएंगे|

 

 

अधिक जानकारी के लये विजिट करे Comment करे आपको जवाब जरुर मिलेगा दोस्तों और whatsaap भी massage कर सकते हो ....941314 7071

 

गुरु कंप्यूटर – BSNL ऑफिस रोड, महावीर नगर, बाड़मेर (राजस्थान)

Whatsapp No. 941314 7071

अधिक जानकारी के लये विजिट करे  https://www.alljobalert.co.in/


No comments:

Post a Comment

 
All Job Alert group
Facebook Group · 6 members
Join Group
All Job Alert - Government, Private and Others Jobs information share... 100% Correct information